केंद्रीय पर्यवेक्षक ने किया क्षेत्र का दौरा, एक-एक कार्यकर्ताओं से लिया जिला कांग्रेस संगठन के बारे में फिडबेक
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने किया क्षेत्र का दौरा, एक-एक कार्यकर्ताओं से लिया जिला कांग्रेस संगठन के बारे में फिडबेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जिला प्रभारी पुर्व सांसद डॉ. अम्मी याग्निक जी, प्रदेश कांग्रेस के सुशील पारीक एवं श्रीमती जाहिदा शबनम , जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत, विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में डीडवाना-कुचामन जिले की जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी के साथ लाडनूं में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत नये जिला अध्यक्ष के चयन हेतु कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात कर सुझाव सुने गए। सभी ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारियों ने अपनी राय साझा की और संगठन को मज़बूत करने के संकल्प को दोहराया।बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, जनता से जुड़ाव और भविष्य की दिशा पर चर्चा की गई, कांग्रेस पार्टी की यही ताकत है – संगठन, संवाद और समर्पण।
इस अवसर पर क्षेत्र से बहुत से कांग्रेसी नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन-पत्र पेश किया, इसमें सबसे महत्वपूर्ण भुमिका मुस्लिम समुदाय की रही जिन्होंने कांग्रेस की सत्ता और संगठन में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी तय करने और मुस्लिम समुदाय के कांग्रेसी नेता को डीडवाना कुचामन जिले का नया अध्यक्ष बनाने के लिए लिखित में संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होसियार अली खां, कांग्रेस नेता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद मो. मनसब खां, आरीफ खां, अयुब खां मोयल, अब्दुल मुनान बिसायती, शाहरुख फोजी, पार्षद सतार खां, पीसीसी सदस्य शोकत खां, पुसे खां, पार्षद नौशाद सिसोदिया, पार्षद वसीम अकरम, पार्षद रुखसार, निजामुद्दीन, हबीब खां, पुर्व पार्षद रमजान सिसोदिया, अली मोहम्मद, मो. साबीर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत और लाडनूं से कांग्रेस नेता लियाकत अली के नामों पर अपनी सहमति जाहिर की तथा बताया की वर्तमान डीडवाना कुचामन जिला बनने के चलते जिले में मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं की संख्या काफी है तथा कांग्रेस पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 95% प्रतिशत मतदान मुस्लिम समुदाय की तरफ से किया जाता रहा है इसलिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी हाईकमान को हमारी भावनाओं से अवगत कराया जाए। इसके अलावा दलित व जाट समुदाय से भी कुछ लोग आगे आएं जिन्होंने जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन-पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण कांग्रेस से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।