उदयपुरवाटी में सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक:समस्याओं पर चर्चा, दीपावली बाद स्नेह मिलन समारोह
उदयपुरवाटी में सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक:समस्याओं पर चर्चा, दीपावली बाद स्नेह मिलन समारोह

उदयपुरवाटी : सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को पावर हाउस स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता दुर्गपाल सिंह शेखावत ने की, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट मोतीलाल सैनी मुख्य अतिथि रहे। संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
बालाजी मंदिर में एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद पावर हाउस स्थित बालाजी मंदिर में एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक की कार्यवाही का संचालन बद्रीप्रसाद तंवर ने किया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद शर्मा, गोविंद राम गुप्ता, फूलाराम सैनी, रिछपाल सैनी, नानूराम सैनी, रामस्वरूप मीणा, ओमप्रकाश पारीक, द्वारका प्रसाद सैनी, रामेश्वरलाल सैनी, नाहर सिंह ओलखा, प्रभात राम लोहार, कजोड़ मल सैनी, पंचायत समिति सदस्य बंशीराम सैनी, मांगूराम सैनी चिराना, नानूराम और शीशपाल सैनी चिराना सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।