[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक का अपहरण कर मारपीट:दोनों पैर तोड़े, पुलिस ने नाकाबंदी कर छुड़वाया, आरोपी फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

युवक का अपहरण कर मारपीट:दोनों पैर तोड़े, पुलिस ने नाकाबंदी कर छुड़वाया, आरोपी फरार

युवक का अपहरण कर मारपीट:दोनों पैर तोड़े, पुलिस ने नाकाबंदी कर छुड़वाया, आरोपी फरार

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के जानाउ मिट्ठी गांव में मंगलवार रात बदमाशों ने एक युवक पृथ्वीसिंह का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में युवक के दोनों पैर टूट गए। हमीरवास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया और उप जिला अस्पताल सादुलपुर में भर्ती कराया।

घर लौटते समय अपहरण कर मारपीट की

घायल पृथ्वीसिंह ने बताया-वह मंगलवार रात करीब 8-9 बजे खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान शराब ठेके से जुड़े कुछ बदमाश पिकअप कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए और उसकी स्कूटी रुकवाकर उसे अगवा कर लिया। रास्ते में बदमाशों ने उसे लाठी-सरियों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।

पुलिस ने नाकाबंदी कर छुड़वाया

घटना की सूचना मिलते ही हमीरवास पुलिस ने तत्काल इलाके में नाकेबंदी की और दबिश देकर पीड़ित को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराया। हमीरवास थाना अधिकारी जय भादू ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी थाने लाया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। घायल के परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles