[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक फिसलने से युवक की मौत:सड़क पर अचानक पशु आने से हादसा, अस्पताल में भाई के नवजात को देखकर लौट रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाइक फिसलने से युवक की मौत:सड़क पर अचानक पशु आने से हादसा, अस्पताल में भाई के नवजात को देखकर लौट रहा था

बाइक फिसलने से युवक की मौत:सड़क पर अचानक पशु आने से हादसा, अस्पताल में भाई के नवजात को देखकर लौट रहा था

चूरू : रतननगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गांव मेघसर के पास उस समय हुआ जब उसकी बाइक के सामने अचानक एक पशु आ गया। घायल को तुरंत डीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रतननगर थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुमित कुमार ने बताया कि मोलीसर छोटा निवासी राजेंद्र प्रसाद (37) अपने भाई के यहां डीबी अस्पताल में हुए बच्चे को देखने के बाद घर लौट रहा था। देपालसर और मेघसर के बीच रास्ते में उसकी बाइक के सामने अचानक एक पशु आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

हादसे में राजेंद्र प्रसाद के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। बुधवार दोपहर रतननगर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles