चूरू के ओपीजेएस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां मिलीं:राज्य सरकार ने नए प्रवेश पर लगाई रोक, जांच समिति गठित
चूरू के ओपीजेएस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां मिलीं:राज्य सरकार ने नए प्रवेश पर लगाई रोक, जांच समिति गठित

चूरू : चूरू के ओपीजेएस विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां मिलने के बाद राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह कार्रवाई विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जी डिग्रियों का खुलासा होने के बाद की गई है।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका ने बताया कि एसओजी ने ओपीजेएस विश्वविद्यालय द्वारा बिना अध्यापन के ही कूट रचित तरीके से डिग्रियां जारी करने के प्रकरणों की जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी थी। इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन संभागीय आयुक्त सीकर के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गई थी।
जांच रिपोर्ट में विश्वविद्यालय द्वारा ओपीजेएस विश्वविद्यालय चूरू अधिनियम, 2013 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। रिपोर्ट में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा और परीक्षा परिणामों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। यह भी पाया गया कि विश्वविद्यालय में कोई भी नियमित पाठ्यक्रम नियमानुसार संचालित नहीं है।
जांच समिति ने ओपीजेएस विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने की अनुशंसा की थी। विभाग ने विश्वविद्यालय को जांच रिपोर्ट की प्रति देकर सुनवाई का अवसर दिया, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। एसओजी की जांच रिपोर्ट में सामने आई गंभीर अनियमितताओं और छात्र हित को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।