बिसाऊ तहसील क्षेत्र में 9 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
बिसाऊ तहसील क्षेत्र में 9 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : बिसाऊ तहसील क्षेत्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 तक ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तहसीलदार बिसाऊ ने बताया कि शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित तिथियों के अनुसार किया जाएगा। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का एक ही स्थान पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इन शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-9 अक्टूबर – दिलोई, 16 अक्टूबर – गांगियासर, 17 अक्टूबर – ढिलसर, 18 अक्टूबर – चंदवा व कोदेसर, 25 अक्टूबर – चुडैला व नांद, 30 अक्टूबर – टांई व भीखनसर, 31 अक्टूबर – महनसर, 6 नवंबर – पिलानी खुर्द, बिरमी, कोलिंडा, लुटटु। इन ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान हो सके और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके।