शरद पूर्णिमा पर खीर के साथ दी गई दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधि, 3300 रोगियों ने लिया लाभ
ओमनाथ महाराज बोले - आयुर्वेद में हर रोग का रामबाण इलाज, 45 वर्षों से चोपदार परिवार निभा रहा सेवा की परंपरा

झुंझुनूं : शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन, वारिसपुरा रोड झुंझुनूं की ओर से आयोजित विशेष आयुर्वेदिक औषधि वितरण कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 3300 रोगियों ने खीर के साथ दुर्लभ औषधि का सेवन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि “आयुर्वेद में हर बीमारी का रामबाण इलाज छिपा है, बस ज़रूरत है विश्वास और प्रचार-प्रसार की।” उन्होंने स्व. डॉ. सलाउद्दीन चोपदार के आयुर्वेद क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका परिवार 45 वर्षों से इस सेवा परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक व समाजसेवी एम.डी. चोपदार ने बताया कि इस वर्ष दवा वितरण कार्यक्रम को आयुर्वेद चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित किया गया। लगभग 500 किलो दूध और ड्राई फ्रूट्स से युक्त खीर तैयार की गई, जिसमें विशेष दुर्लभ औषधि मिलाई गई जो दमा, श्वास रोग व एलर्जी जैसे रोगों में अत्यंत लाभकारी है।
उन्होंने कहा कि अब यह आयोजन केवल दवा वितरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के रूप में प्रत्येक वर्ष और भी भव्यता से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में साजिद दीवान, डॉ. हिमांशु, डॉ. स्वास्तिका, डॉ. सारांश, पंडित मुकेश, मनवर दीवान, इरफ़ान खान, अमित जांगिड, गोविंद सैनी, सुरेंद्र सिंह, अनुपम मिश्रा, इमरान चौहान, सांवत सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सक व समाजसेवी उपस्थित रहे।