सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – छठा (6th) ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 7 अक्टूबर से कहाँ शुरू हुआ
जवाब – मुंबई
सवाल – हाल ही नौसेना ने कहाँ पर नया सैन्य अड्डा आइएनएस अरावली कमीशन किया
जवाब – गुरुग्राम
सवाल – एथलीटों के लिए भारत का पहला मोन्डो ट्रैक कहाँ शुरू हुआ
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही भारत, कहाँ पर आयोजित चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर समेलन में शामिल हुआ
जवाब – रोम
सवाल – हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘नामचिक नामफुक कोयला खदान’ का उद्घाटन किया है
जवाब – जी. किशन रेड्डी
सवाल – हाल ही में 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेल कहाँ शुरू हुए
जवाब – जम्मू और कश्मीर
सवाल – हाल ही कनाडा में भारत का उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है
जवाब – दिनेश के. पटनायक
सवाल – आइसीसी महिला विश्व कप 2025 का मेजबान देश है
जवाब – श्रीलंका और भारत