नीमकाथाना में आरएसएस ने निकाला पथ संचलन
विजयदशमी पर्व एवं आरएसएस 100 साल पूरे होने पर निकाला पथ संचलन। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाला पथ संचलन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। पथ संचलन नरसिंह मंदिर से शुरू हुआ जो खेतड़ी मोड भूदोली रोड, पुराना बाजार होते हुए शाहपुरा रोड होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया और वापस नरसिंह मंदिर पहुंचा जहां पर पथ संचलन का समापन किया।
इस दौरान स्वयं सेवकों का जगह- जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।मार्ग में स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए संगठन की एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ये पंच मंत्र समाज को सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरक सिद्धांत हैं। उन्होंने कहा कि संगठन, अनुशासन और राष्ट्र निष्ठा ही जीवन का आधार है।
संघ के शताब्दी वर्ष में समाज में पंच परिवर्तन को आत्मसात करने और आगे ले जाने का संकल्प लेना आवश्यक है। इस दौरान स्वयंसेवक के शंकर चेतानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा आज विजयदशमी पर्व पर पद संचलन निकाला गया। उन्होंने कहा कि यह विजयदशमी हमारे लिए इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण पूरे हुए हैं और 101 वर्ष में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि हर नगर बस्ती मंडल में छोटी-छोटी इकाई है वहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। पथ संचलन से पूर्व में शास्त्र पूजा की गई उसके बाद पथ संचलन निकाला गया।
इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, गुगाड़ी धाम के महाराज बिहारी दास जी,विष्णु चेतानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।