[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल समस्याओं को लेकर युवक चढ़ा टंकी पर, 6 घंटे बाद लिखित आश्वासन पर उतरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

पेयजल समस्याओं को लेकर युवक चढ़ा टंकी पर, 6 घंटे बाद लिखित आश्वासन पर उतरा

पेयजल समस्याओं को लेकर युवक चढ़ा टंकी पर, 6 घंटे बाद लिखित आश्वासन पर उतरा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : सीकर जिले के रींगस उपखंड के गांव आभावास में पेयजल से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और जिम्मेदारों को बुलाने की मांग करने लगा। लेकिन 6 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा तो अंत में जलदाय विभाग के कर्मचारी देवेंद्र जांगिड़ के लिखित आश्वासन पर युवक टंकी से नीचे उतर आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आभावास निवासी अर्जुन सिंह शेखावत गांव में व्याप्त पेयजल समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सुबह करीब 11 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया, युवक द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर सीकर से सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची लेकिन टीम के आने से पहले ही युवक नीचे उतर गया था। जलदाय कर्मी देवेंद्र जांगिड़ ने युवक को लिखित में आश्वासन दिया कि मुख्य पंप हाउस का मिलान कार्य 10 दिन में हो जाएगा, बंद पड़े गऊशाला नलकूप को 7 दिन में जांच करवाने, गांव के सभी नलकूपों को 3 दिन में चालू करवाने, पेयजल आपूर्ति लाइनों में गंदा पानी सप्लाई होता है जिसकी 7 दिन में जांच करवाना, कर्मचारी की ड्यूटी आगामी 2 दिन में लगाने और स्टेंड बाइ मोटर पंप 7 दिन में रखवाने के लिखित आश्वासन पर युवक 5 बजे नीचे उतरा। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related Articles