धोद-मुंडवाड़ा रोड की हालत खराब:4 साल से नहीं बनी सड़क, रोजाना गुजरते है 10 गांवों के लोग
धोद-मुंडवाड़ा रोड की हालत खराब:4 साल से नहीं बनी सड़क, रोजाना गुजरते है 10 गांवों के लोग

सीकर : सीकर जिले में धोद-मुंडवाड़ा रोड पर करीब 12 किलोमीटर लंबी सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क सीकर सांसद अमराराम के गांव जाती है। लेकिन सालभर से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
साल 2020 में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धोद से मांडोली तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था। जिसमें इस सड़क निर्माण का भी जिक्र था। 4 साल बीत जाने के बाद भी यह सड़क अभी तक निर्माण का इंतजार कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सांसद अमराराम को कई बार सड़क की जर्जर हालत के बारे में अवगत कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रस्ताव भी भेजा। लेकिन सड़क पर कभी-कभी पैचवर्क किया जाता है।
10 गांवों को जोड़ती है सड़क
यह सड़क लगभग 10 गांवों को जोड़ती है, और कई गांवों के लोग रोजाना इसी रास्ता से गुजरते हैं। गड्ढों से भरी सड़क अब हादसों का कारण बन रही है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।