भरतपुर घटना पर नवलगढ़ निजी शिक्षण संस्थान संघ में भारी आक्रोश
स्कूल संचालक से मारपीट की घटना की कड़ी निंदा, सोमवार को एसडीएम को देंगे ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
खिरोड़ (नवलगढ़) : निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ ने हाल ही में भरतपुर के खेड़ली में एक निजी स्कूल संचालक के साथ थानाधिकारी द्वारा की गई मारपीट और अमानवीय व्यवहार की घटना पर कड़ा विरोध जताया है। संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को नवलगढ़ एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
शनिवार शाम को टंवर सिंह गोठड़ा की अध्यक्षता और संघ के संरक्षक इंद्राज मील की मौजूदगी में हुई बैठक में निजी स्कूल संचालकों ने एकजुटता दिखाई।
संघ के संरक्षक इंद्राज मील और सचिव अनिल शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खेड़ली में निजी विद्यालय संचालक लव कुमार शर्मा को थानाधिकारी द्वारा बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के विद्यालय परिसर से घसीटते हुए थाने लाया गया। आरोप है कि उनके साथ पूरी तरह से मारपीट की गई और शारीरिक यातनाएं दी गईं।
संघ ने आरोप लगाया कि बिना टीसी प्रार्थना पत्र और बकाया शुल्क होने के बावजूद, संचालक को धमकाकर टीसी जारी करवाई गई और अमानवीय तरीके से धारा 151 में बंद किया गया। साथ ही, धारा 376 जैसी गंभीर धाराओं में झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दी गईं।
इस घटना के विरोध में निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ के पदाधिकारी और सभी सदस्य सोमवार को सुबह 11 बजे नवलगढ़ एसडीएम को राजस्थान के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी किया। इस बैठक में अध्यक्ष टंवर सिंह गोठड़ा, संरक्षक इंद्राज मील, सचिव अनिल कुमार शर्मा, सह सचिव प्रदीप जांगिड़, उपाध्यक्ष कैलाश सैनी, राकेश जोशी, शिवकुमार, महेन्द्र सिंह शेखावत, विकास यादव और श्यामलाल सहित काफी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।