राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नवलगढ़ ने मनाया विजयादशमी उत्सव
आनंदम गेस्ट हाउस में हुआ शस्त्र पूजन और विचार गोष्ठी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविदास बस्ती का विजयादशमी उत्सव यहां के आनंदम गेस्ट हाउस में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों और गणमान्य नागरिकों ने शस्त्र पूजन किया और एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भवानी शर्मा ने अवतरण पढ़कर किया, जिसके बाद नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने काव्य गीत प्रस्तुत किया। विजयादशमी की परंपरा अनुसार, मंचस्थ अतिथियों और स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। तत्पश्चात, भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ रूंथला का मुख्य वक्ता के रूप में ‘बोद्धिक’ (विचार गोष्ठी) हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर अपने विचार रखे।
उत्सव का संचालन खण्ड व्यवस्था प्रमुख पवन शर्मा ने किया। नगर संघ चालक विश्वनाथ जोशी मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, पुरुषोत्तम पंवार, जगदीश पारीक, विश्वंभर सैन, डॉ. शिखरचंद जैन, डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. आनंद, सुहित पाड़िया, हरिराम सैनी, मनोज शर्मा, एडवोकेट चंद्रकांत शर्मा, नरसी सैन, रितेश सर्राफ, संदीप जोशी, शंकर गुर्जर सहित अनेक स्वयंसेवक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जगुका ढाणी से मालीराम सैनी, अर्जुन सैनी, रामकुमार सैनी, गीता सैनी, प्रदीप सैनी, और विक्रम सैनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस राष्ट्रीय उत्सव में शामिल हुए।