सिंघाना में पेयजल टंकी और मुक्तिधाम की चारदीवारी का उद्घाटन:सवा 11 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्य, जल्द बनेंगी टूटी सड़कें
सिंघाना में पेयजल टंकी और मुक्तिधाम की चारदीवारी का उद्घाटन:सवा 11 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्य, जल्द बनेंगी टूटी सड़कें

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के जयमल का बास में शनिवार को विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्रवण कुमार थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सुनीता सहारण ने की।
विकास कार्यों का उद्घाटन किया
इस दौरान अतिथियों ने विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित मुक्तिधाम की चारदीवारी, टीनशेड और पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, पंचायत की ओर से 1.24 लाख रुपए की लागत से लगाई गई इंटरलॉक का भी उद्घाटन किया गया।
विधायक श्रवण कुमार ने इस मौके पर कहा कि मुक्तिधाम जैसे सार्वजनिक स्थलों का विकास समाज के सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की बड़ी समस्या है, जिसे राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया है। सरकार आमजन की भावनाओं को देखते हुए जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रही है।
जल्द होगा क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण
विधायक ने ये भी बताया- क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
इस मौके पर कृषि उपज मंडी चेयरमैन मनोहरी देवी सहारण, मानसिंह सहारण, बिहारी लाल ढिल्लन, सूबेदार उमेद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, इंद्र सिंह ढिल्लन, हेमसिंह नरूका, मूलसिंह, मनोज कुमार, बजरंग महला, रामसिंह, होशियार सिंह, नौरंग ढिल्लन, सुनील कुमार, चुन्नीलाल, विनोद कुमार और श्रीराम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।