होटल-मालिक के बेटे ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया:पिता-पुत्र को फोन करके बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ वार किया
होटल-मालिक के बेटे ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया:पिता-पुत्र को फोन करके बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ वार किया

चूरू : चूरू में होटल मालिक के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। होटल मालिक का पैसे के लेन-देन को लेकर युवक और उसके पिता से विवाद चल रहा था। होटल मालिक ने फोन करके युवक और उसके पिता को इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने स्थित अपने होटल पर बुलाया।
युवक के पहुंचते ही होटल मालिक को बेटा लोकेश और उसके दोस्त गजेंद्र ने युवक पर कुल्हाड़ी और चौसांगी से हमला कर दिया। होटल में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। वीडियो में आरोपी गजेंद्र युवक नारायण भाट पर हमला करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने होटल मालिक के बेटे और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है। घटना सरदारशहर थाना क्षेत्र की है।
सरदारशहर थाने के SI जगदीश ने बताया कि वार्ड 19 निवासी भाटों का मोहल्ला निवासी नारायण भाट (19) ने अपने मोहल्ले के रवि, लोकेश और गजेंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि मेरे पिता धनपत भाट के पास होटल मालिक राजकुमार भाट का फोन आया। उन्होंने मेरे पिता जी से कहा कि आप अपने बेटे को लेकर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने स्थित हमारे होटल पर आओ, कुछ बात करनी है। इस पर शुक्रवार दोपहर साढे़ 3 बजे मैं अपने पिता के साथ होटल पर पहुंचा।
नारायण भाट ने बताया मौके पर जाकर देखा तो पहले से ही होटल मालिक राजकुमार का बेटा लोकेश और उसका दोस्त गजेंद्र बैठा हुआ था। लोकेश के हाथ में कुल्हाड़ी थी। गजेंद्र के पास चौसांगी (खरपतवार काटने वाला औजार) थी।
नारायण ने कहा कि हम जैसे ही होटल में घुसे तो गजेंद्र ने कुल्हाड़ी से और लोकेश ने चौसांगी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जब मेरे पिता धनपत ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान राजकुमार भाट भी मौके पर आ गया और सभी से हमला करने के लिए कहा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मुझे और मेरे पिता को बचाया। पीड़ित ने बताया कि हमले में उसके सिर और पैर में चोट आई है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मारपीट की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि नारायण दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर होटल में पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही गजेंद्र ने कुल्हाड़ी से उस पर वार किया। इसके बाद गजेंद्र ने 2 बार और कुल्हाड़ी से नारायण पर हमला दिया।
इसके बाद जब किसी ने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली तो वह पास में खड़े व्यक्ति के पास से चौसांगी (खरपतवार काटने वाला औजार) ले आया और नारायण पर वार कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है।
दो लोगों को हिरासत में लिया
एएसआई जगदीश ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गजेंद्र भाट और लोकेश भाट को हिरासत में लिया है। एक अन्य आरोपी रवि की तलाश की जा रही है।
5 तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम…




