[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘अजमेर डिस्कॉम में DPC से भरे जाएंगे खाली पद’:लेखा संवर्ग के कर्मचारी बोले- ज्ञापन देने पर दिया आश्वासन, राज्य सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘अजमेर डिस्कॉम में DPC से भरे जाएंगे खाली पद’:लेखा संवर्ग के कर्मचारी बोले- ज्ञापन देने पर दिया आश्वासन, राज्य सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

'अजमेर डिस्कॉम में DPC से भरे जाएंगे खाली पद':लेखा संवर्ग के कर्मचारी बोले- ज्ञापन देने पर दिया आश्वासन, राज्य सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

झुंझुनूं : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अजमेर डिस्कॉम) में ऊर्जा लेखा कर्मचारी संगठन के लेखा संवर्ग के अधिकारियों और कार्मिकों ने शुक्रवार को प्रमुख मांगों को लेकर प्रबन्ध निदेशक (MD) को एक ज्ञापन सौंपा।

डिस्कॉम के प्रत्येक वृत से एकत्रित हुए इन कर्मचारियों की मांगों पर प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा ने तत्काल सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए दीपावली से पूर्व विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की प्रक्रिया पूरी करने और लेखाधिकारी के रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति से भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया है।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह मान ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में निगम में लेखा संवर्ग की शीघ्र डी.पी.सी. करके दीपावली पूर्व पदोन्नति आदेश जारी करवाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, लेखाधिकारी पद के रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति के माध्यम से शीघ्र पूर्ण करना, नव सृजित वृत कार्यालयों में लेखा संवर्ग के नए पदों का पुनर्गठन करना और लेखा संवर्ग में पदोन्नति के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए पदों का पुनर्गठन करना भी शामिल है।

कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता

कर्मचारियों के ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा ने तुरंत ही सकारात्मक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी और दीपावली पूर्व डी.पी.सी. की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही, लेखाधिकारी के रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति से भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाएंगे ताकि पदोन्नति के अवसर सुनिश्चित किए जा सकें।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और विभिन्न वृतों के लेखा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। इनमें मुख्य लेखाधिकारी जितेंद्र मकवाना, वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रदीप मोरानी एवं अब्दुल सलाम, लेखाधिकारी अशोक तिवारी और राजन चेचानी प्रमुख थे।

इसके अलावा, झुंझुनूं वृत से सहायक लेखाधिकारी अरविंद सोनी, जय प्रकाश सैनी, पंकज शर्मा, राजीव रोहिला, जय सिंह नायक, योगेंद्र जाखड़ और आशीष शर्मा सहित विभिन्न वृतों के अधिकारी एवं लेखा कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles