स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रतिभागियों एवं सफाई मित्रों का सम्मान
स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रतिभागियों एवं सफाई मित्रों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।साथ ही अभियान में अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें हॉटपोट (केसरोल) प्रदान कर उनके परिश्रम और सेवाभाव को सराहा गया। अधिकारियों ने कहा कि सफाई मित्र समाज के वास्तविक स्वच्छता दूत हैं, जिनके अथक प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन को गति मिल रही है।
इस अवसर पर न केवल प्रतिभागियों को उत्साहित किया बल्कि सफाई मित्रों के सम्मान और गौरव को भी नई पहचान दी।इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासक अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक भागीरथ शाख ने सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। सुरक्षा किट के उपयोग से वे न केवल खुद को संक्रमण और चोटों से सुरक्षित रख पाएंगे बल्कि बेहतर और सम्मानजनक तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे।उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह,इंद्राज सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।