[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार युवक की मौत:हॉस्पिटल में धरने पर बैठे लोग, मांगों पर सहमति के बाद मामला शांत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार युवक की मौत:हॉस्पिटल में धरने पर बैठे लोग, मांगों पर सहमति के बाद मामला शांत

पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार युवक की मौत:हॉस्पिटल में धरने पर बैठे लोग, मांगों पर सहमति के बाद मामला शांत

चूरू : चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के बालरासर आथूणा गांव में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस की गाड़ी से टक्कर में बाइक सवार युवक मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे सरकारी डीबी अस्पताल डीडवाना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आधे घंटे तक सड़क जाम कर धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कार्रवाई और मुआवजे की मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे मृतक अरविंद के परिजन, ग्रामीण और कांग्रेस पदाधिकारी डीबी अस्पताल में मॉर्च्युरी के सामने धरने पर बैठ गए। पांच घंटे बाद दोपहर करीब 2 बजे मांगों को सहमति बनी। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बालरासर आथुणा का रहने वाला अरविंद (25) 2 अक्टूबर (गुरुवार) की रात करीब 8 बजे जसरासर से गांव लौट रहा था। चूरू-सरदारशहर रोड पर दूधवामीठा बस स्टैंड के पास पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर से अरविंद उछलकर सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी पर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल अरविंद को डीबी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना पर आक्रोशित परिजन-ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा।

हादसे के बाद घटना स्थल पर आधे घंटे तक लोग धरने पर बैठे रहे।
हादसे के बाद घटना स्थल पर आधे घंटे तक लोग धरने पर बैठे रहे।

स्थिति को शांत करने के लिए पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खड़े रहे। रात करीब 11 बजे तक ग्रामीणों, पुलिस और प्रशासन के बीच वार्ता चलती रही। बावजूद इसके, ग्रामीण लगातार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

पांच घंटे बाद धरना समाप्त

शुक्रवार सुबह धरने की सूचना के बाद विधायक हरलाल सहारण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन व प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। विधायक बताया कि मृतक के आश्रित को संविदा पर नौकरी देने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सरकार से अधिक मुआवजा राशि दिलवाने पर सहमति बनी है।

धरना स्थल पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्ध, एएसआई छगनलाल, हैड कॉन्स्टेबल नरेश तेतरवाल, सुभाषचंद्र मीणा सहित अनेक पुलिसकर्मी तैनात रहे।

वहीं धरने में विधायक हरलाल सहारण के साथ रामरतन सिहाग, चेतराम सहारण, पीसीसी सचिव मुश्ताक खान, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, महेश ढूकिया, हेमंत सिहाग, पुलकित चौधरी और आसिफ खान सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles