जसरापुर रामलीला में मेघनाद वध, संजीवनी प्रकरण और कुंभकरण युद्ध की लीलाओं का मनमोहक मंचन
जसरापुर रामलीला में मेघनाद वध, संजीवनी प्रकरण और कुंभकरण युद्ध की लीलाओं का मनमोहक मंचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : गणेश रामलीला मंडल के सौजन्य से अशोक सेन एवं मनोज शर्मा के निर्देशन में चल रही रामलीला में बुधवार रात मेघनाद वध, संजीवनी प्रकरण और कुंभकरण युद्ध सहित कई प्रमुख लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया।मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सुरेलिया ने बताया कि मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार, लक्ष्मण का मूर्छित होना, हनुमान का सुषेण वैद्य के पास जाना, वैद्य द्वारा संजीवनी बूटी के बारे में बताना, द्रोणगिरी पर्वत से हनुमान का बूटी लाना और लक्ष्मण का पुनर्जीवित होना दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही राम द्वारा कुंभकरण का वध, लक्ष्मण द्वारा मेघनाद का वध, सती सुलोचना का रणभूमि में आकर पति का शीश ले जाना तथा अहिरावण द्वारा राम–लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाने की लीलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
राम की भूमिका रवि स्वामी, लक्ष्मण की अनील स्वामी, सीता की धोनी, हनुमान की नवीन टेलर, मेघनाद की प्रदीप शर्मा, कुंभकरण की दीपक पांडे, सुलोचना की राजू और अहिरावण की भूमिका कन्हैयालाल सैनी ने निभाई। मंचन से पूर्व राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की झांकी निकालकर पूरे गांव में नगर भ्रमण करवाया गया।इस अवसर पर शिवकुमार सुरेलिया, राजकुमार खींची, सुरेंद्र सोनी, महेंद्र टेलर, जितेंद्र कुमावत, अजय शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, अंकित गुप्ता, मोनू केडिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।