नगर पालिका खेतड़ी ने चलने-फिरने में असमर्थ 90 वर्षीय रामेश्वर लाल के घर पहुंचकर दिया पट्टा
नगर पालिका खेतड़ी ने चलने-फिरने में असमर्थ 90 वर्षीय रामेश्वर लाल के घर पहुंचकर दिया पट्टा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : नगर पालिका खेतड़ी ने शहरी सेवा शिविर के तहत जनहित में सराहनीय काम करते हुए वार्ड नंबर 17 के 90 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र प्रभाती लाल जांगिड़ को उनके घर पहुंचकर पट्टा सौंपा। रामेश्वर लाल शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उन्होंने 17 सितंबर को नगर पालिका में पट्टे के लिए आवेदन दिया था।
उनकी परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सभी औपचारिकताएँ पूरी कर गुरुवार को नगर पालिका की टीम उनके घर पहुंची। मौके पर ही पट्टा प्रदान किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गीता देवी,अधिशासी अधिकारी नागरमल गुर्जर, वार्ड 17 की पार्षद रामकला यादव, वार्ड 20 के पार्षद लीलाधर सैनी, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सैनी सहित नगर पालिका के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।पट्टा मिलने पर रामेश्वर लाल और उनके परिवार ने खुशी जताते हुए राजस्थान सरकार और नगर पालिका खेतड़ी का धन्यवाद किया।