नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान के साथ सनराइज कार्यालय का उद्घाटन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान के साथ सनराइज कार्यालय का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रीजन-2 के वर्ष 2025–27 के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें गवर्निंग काउंसिल सदस्य (जीसीएम) पद पर श्यामसुंदर जालान एवं नागरमल जांगिड़ का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रीजन-2 के उपाध्यक्ष के रूप में महेश कुमार मुंड को मनोनीत किया गया, वहीं जॉन सीकर-झुंझुनूं चेयरमैन के लिए डॉ. एस.एन. शुक्ला और जॉन सेक्रेटरी के लिए सूमेरसिंह कर्णावत को जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संस्था की ओर से साफा, माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी ने संस्था को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सनराइज चेयरमेन डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत ने अपनी पुश्तैनी हवेली में बने नए सनराइज कार्यालय का उद्घाटन गणेश वंदना के साथ किया। प्रसाद वितरण के बाद उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और महावीर इंटरनेशनल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीर एवं वीराएं मौजूद रहे।