एआईसीसी के संगठन सृजन अभियान के प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर 3 अक्टूबर से झुंझुनूं दौरे पर
एआईसीसी के संगठन सृजन अभियान के प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर 3 अक्टूबर से झुंझुनूं दौरे पर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : एआईसीसी द्वारा संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिये कैप्टन प्रवीण डावर को झुंझुनूं ज़िले का प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में एआईसीसी के संगठन सृजन अभियान के प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर 3 अक्टूबर से झुंझुनूं दौरे पर आ रहें हैं। ज़िला प्रवक्ता संतोष सैनी ने जानकारी दी कि प्रभारी महोदय 3 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे ए-1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों, डीसीसी पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों से रूबरू होंगे।उसके बाद दोपहर 12:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगें। संगठन सृजन अभियान प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर 3-7 अक्टूबर तक ब्लॉक वार फीडबैक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें।