[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राठौड़ बोले-डोटासरा का जी जानता है राज किसका है:कहा- वे जैसे चल रहे हैं, वैसे चलते रहें, उन्हें सद्बुद्धि मिल जाए तो अच्छा रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

राठौड़ बोले-डोटासरा का जी जानता है राज किसका है:कहा- वे जैसे चल रहे हैं, वैसे चलते रहें, उन्हें सद्बुद्धि मिल जाए तो अच्छा रहेगा

राठौड़ बोले-डोटासरा का जी जानता है राज किसका है:कहा- वे जैसे चल रहे हैं, वैसे चलते रहें, उन्हें सद्बुद्धि मिल जाए तो अच्छा रहेगा

सीकर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीकर आए। यहां पर उन्होंने सीकर के रेशमा महल में खादी स्टॉल पर खादी से बने प्रोडक्ट भी खरीदे। मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर डोटासरा का जी जानता है कि राज किसका है।

सद्बुद्धि मिल जाए तो अच्छा रहेगा

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि डोटासरा को पहले खुद के बारे में सोचना चाहिए। आज उनका जन्मदिन है, मैं उन्हें लंबी उम्र जीने की बधाई देता हूं। शुभकामनाएं देता हूं कि वह 100 साल, हजारों साल जिएं। जैसे अभी चल रहे हैं वैसे चलते रहें। थोड़ा सद्बुद्धि मिल जाए तो और भी अच्छा होगा। राठौड़ ने कहा कि डोटासरा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण तैयार करें तो और भी अच्छा रहेगा।

डोटासरा पर कई आरोप लगे थे

राठौड़ ने कहा कि डोटासरा के जन्मदिन पर मैं कोई कटाक्ष करूं तो अच्छा नहीं रहेगा। क्योंकि वह भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं और उनकी मौजूदगी में, उनके मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन पर कई आरोप लगे थे। थोड़ा वह देख लेते तो ठीक रहता।

प्रदेश में बोर्ड गठन की बात पर मदन राठौड़ ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने बोर्ड बनाया हो और हम उसे आते ही भंग कर दें। हम सही तरीके से चलते हैं और वह गलत तरीके अपनाते थे।

डोटासरा का जी जानता है राज किसका है

डोटासरा द्वारा प्रदेश में पोपाबाई का राज बताने पर मदन राठौड़ ने कहा कि डोटासरा का जी जानता है कि राज किसका है। प्रदेश में भजनलाल शर्मा का राज है,सही दिशा में काम कर रहे हैं। डोटासरा तो अंदर ही अंदर उनकी क्या स्थिति है वह खुद जानते हैं।

लोगों से अपील-खादी के प्रोडक्ट खरीदें

मदन राठौड़ ने कहा कि कल महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। इनकी जयंती पर हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा VOCAL FOR LOCAL को महत्व देने का निर्णय किया लिया है। सभी लोगों से अपील है कि वह खादी से बने प्रोडक्ट खरीदें।

Related Articles