[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा में कार ने नंदी को मारी टक्कर:एक गिरफ्तार, गोसेवकों ने थाने का किया घेराव; पुलिस ने मामला करवाया शांत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेछवा में कार ने नंदी को मारी टक्कर:एक गिरफ्तार, गोसेवकों ने थाने का किया घेराव; पुलिस ने मामला करवाया शांत

नेछवा में कार ने नंदी को मारी टक्कर:एक गिरफ्तार, गोसेवकों ने थाने का किया घेराव; पुलिस ने मामला करवाया शांत

नेछवा : नेछवा उपखंड में बुधवार को एक कार ने नंदी को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक प्रेमचंद बावरी, शिवराज और दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी शिवराज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घटना की जानकारी मिलने पर गो सेवक नवल बाईसा मौके पर पहुंचीं। खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया और आसपास के गो सेवकों ने नेछवा थाने का घेराव कर दिया।

शिव मठ धाम आश्रम के संत महावीर जाति जी महाराज ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नेछवा थानाधिकारी कृतिका सोनी को रिपोर्ट दर्ज कराई। लक्ष्मणगढ़ के सीआई दिलीप कुमार मीणा ने नेछवा थाना पहुंचकर स्थिति को संभाला।

Related Articles