[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में स्ट्रीट लाइट के स्थाई संचालन की मांग:वार्ड 16 के पार्षद बोले- दिन में जलती है रात में बंद रहती है; सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में स्ट्रीट लाइट के स्थाई संचालन की मांग:वार्ड 16 के पार्षद बोले- दिन में जलती है रात में बंद रहती है; सौंपा ज्ञापन

रींगस में स्ट्रीट लाइट के स्थाई संचालन की मांग:वार्ड 16 के पार्षद बोले- दिन में जलती है रात में बंद रहती है; सौंपा ज्ञापन

रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में स्ट्रीट लाइटों के स्थायी संचालन की मांग की है। इसे लेकर पार्षद एडवोकेट हरदयाल सिंह बलोदा ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल और कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी (ईओ) तहसीलदार महेश ओला को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पार्षद बलोदा ने बताया कि वार्ड नंबर 16 के मुख्य मार्गों और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइटें स्थायी रूप से संचालित नहीं हो रही हैं। रात में लाइटें बंद रहती हैं, जबकि दिन में जलती रहती हैं। इससे क्षेत्रवासियों को रात के अंधेरे में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय महिलाओं और बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने विशेष रूप से छतरी वाले बालाजी मंदिर से बालेश्वर मोहल्ले और बलोदा कॉलोनी में अधिकतर स्ट्रीट लाइटों के बंद रहने का जिक्र किया।

इस पर तहसीलदार महेश ओला ने पार्षद को आश्वस्त किया कि अज्ञात चोरों द्वारा बिजली चोरी के कारण ओवरलोड हो जाता है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या की जांच करवाकर जल्द ही स्थायी समाधान किया जाएगा।

Related Articles