[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 10 गांव शहरी सीमा में हुए शामिल:पहले की तरह 60 ही रहेंगे वार्ड, नगर परिषद का परिसीमन प्रस्ताव हुआ मंजूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 10 गांव शहरी सीमा में हुए शामिल:पहले की तरह 60 ही रहेंगे वार्ड, नगर परिषद का परिसीमन प्रस्ताव हुआ मंजूर

झुंझुनूं में 10 गांव शहरी सीमा में हुए शामिल:पहले की तरह 60 ही रहेंगे वार्ड, नगर परिषद का परिसीमन प्रस्ताव हुआ मंजूर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में नगर परिषद के परिसीमन का प्रस्ताव आखिरकार चौथी बार राज्य सरकार ने मंजूर कर दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब नगर परिषद की सीमा में 10 राजस्व गांव और शामिल हो गए हैं और परिषद की कुल आबादी 2011 की जनगणना के आधार पर 1.28 लाख आंकी गई है। इसी आधार पर कुल 60 वार्ड बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों को राज्य सरकार ने 3 बार लौटा दिया था, लेकिन चौथी बार भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

गजट नोटिफिकेशन किया जा चुका जारी

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि झुंझुनूं नगर परिषद का नया परिसीमन प्रस्ताव अब अंतिम रूप से मंजूर हो चुका है। गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके बाद 10 राजस्व गांव शहरी सीमा का हिस्सा बन चुके हैं। आयुक्त ने कहा कि यह फाइनल प्रस्ताव है और इसके आधार पर आगामी चुनाव भी होंगे।

10 राजस्व गांव शामिल

नए परिसीमन में 10 राजस्व गांव नगर परिषद की शहरी सीमा में जोड़े गए हैं। इनमें पहले से शामिल किए गए 6 गांव-सीतसर, खंगा का बास, बाडलवास, वारिसपुरा, भूरीवास और दीपलवास—के साथ अब 4 नए राजस्व गांव भूरासर, भूरासर का बास, समसपुर और खीदरसर भी शामिल कर लिए गए हैं। इससे नगर परिषद की भौगोलिक सीमा का विस्तार हो गया है और कई ग्रामीण इलाके अब शहरी दायरे में आ गए हैं।

वार्डों की संख्या पहले जैसी, 60 ही रहेंगे

परिसीमन में नगर परिषद के कुल वार्डों की संख्या पहले की तरह 60 ही रखी गई है। वार्डों का गठन आबादी के आधार पर किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1800 से लेकर 2500 तक की जनसंख्या निर्धारित की गई है। सबसे छोटा वार्ड 50 है, जिसकी आबादी 1820 है, जबकि सबसे बड़े वार्डों में 2461 तक की आबादी शामिल है।

आबादी के हिसाब से वार्डों का बंटवारा

नए परिसीमन में 1800 से 1900 तक की आबादी वाले वार्डों की संख्या सर्वाधिक है। कुल 17 वार्ड ऐसे हैं जिनकी आबादी 1900 से कम रखी गई है। इनमें वार्ड 5 (1872), वार्ड 8 (1898), वार्ड 11 (1853), वार्ड 16 (1874), वार्ड 17 (1859), वार्ड 28 (1883), वार्ड 29 (1887), वार्ड 31 (1868), वार्ड 44 (1850), वार्ड 45 (1867), वार्ड 46 (1834), वार्ड 47 (1833), वार्ड 48 (1846), वार्ड 49 (1897), वार्ड 50 (1820), वार्ड 51 (1822) और वार्ड 54 (1842) शामिल हैं।

इसी तरह 2400 से 2500 तक की आबादी वाले कुल 16 वार्ड बनाए गए हैं। इनमें वार्ड 7, 35, 39 और 41 सबसे बड़े वार्ड होंगे, जिनमें प्रत्येक की आबादी 2461 है। इनके अलावा वार्ड 3 (2455), वार्ड 15 (2442), वार्ड 19 (2437), वार्ड 24 (2460), वार्ड 53 (2460), वार्ड 33 (2434), वार्ड 37 (2457), वार्ड 38 (2429), वार्ड 42 (2442) और वार्ड 59 (2453) की आबादी रहेगी।

मध्यम आबादी वाले 22 वार्ड

नगर परिषद के परिसीमन में मध्यम आबादी वाले 22 वार्ड बनाए गए हैं। इनमें 1900 से 2200 की आबादी वाले 17 वार्ड हैं। वार्ड 6 (1906), वार्ड 14 (1972), वार्ड 21 (1947), वार्ड 26 (1972), वार्ड 55 (1918) और वार्ड 57 (1960) इसी श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा 2000 से ऊपर की आबादी वाले वार्डों में वार्ड 18 (2056), वार्ड 30 (2013), वार्ड 40 (2009), वार्ड 43 (2067), वार्ड 52 (2042) और वार्ड 56 (2095) रखे गए हैं।

2100 से अधिक आबादी वाले 5 वार्ड भी बनाए गए हैं। इनमें वार्ड 9 (2155), वार्ड 10 (2150), वार्ड 12 (2151), वार्ड 26 (2137) और वार्ड 36 (2190) हैं। 2200 से 2300 की आबादी वाले पांच वार्ड भी होंगे। इनमें वार्ड 13 (2202), वार्ड 1 (2220), वार्ड 2 (2247), वार्ड 4 (2210) और वार्ड 25 (2271) शामिल हैं।

2300 से 2400 की आबादी वाले वार्ड इसके अलावा 2300 से 2400 आबादी वाले 5 वार्ड होंगे। इनमें वार्ड 20 (2315), वार्ड 22 (2382), वार्ड 23 (2316), वार्ड 32 (2390) और वार्ड 34 (2306) शामिल हैं।

Related Articles