झुंझुनूं के अभिषेक नेहरा ने UPSC IES में देशभर में हासिल किया सातवां स्थान
गांव चनाना में जश्न, परिवार और जिले का गौरव बढ़ाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के चनाना गांव के तारा का बास निवासी अभिषेक नेहरा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) परीक्षा में अभिषेक ने देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
अभिषेक, श्री दिलीप नेहरा एवं श्रीमती अनीता नेहरा के पुत्र हैं। उनकी इस सफलता से पूरे गांव में खुशी और जश्न का माहौल है। घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोग मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद अभिषेक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में सहायक निदेशक (Assistant Director) के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और गांव के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने बताया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से प्रेरित हैं, जिन्होंने इसी सेवा से अपने करियर की शुरुआत की थी। डॉ. सिंह की कार्यशैली और नीतिगत दूरदर्शिता ने उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित किया।
अभिषेक का सपना है कि वे जनकल्याण और राष्ट्रीय विकास के लिए प्रभावी पब्लिक पॉलिसीज़ पर कार्य करें, जिससे समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिल सके। गांव और जिले के लोग अभिषेक की सफलता को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बता रहे हैं।