गोठड़ा में महात्मा गांधी की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान
मेरा गांव मेरा अभिमान के तहत कॉपर टाउनशिप में की गई साफ सफाई

खेतड़ी नगर : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केसीसी टाउनशिप में ब्रादर फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। पाँच दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, मेरा गांव मेरा अभिमान’ थीम के तहत ब्रादर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित पिक्चर मैदान से किया गया। कॉपर टाउनशिप इलाके में साफ-सफाई की गई। ग्रामीण और युवा उत्साह के साथ इसमें शामिल हुए।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांधीजी का सपना था स्वच्छ भारत का। हम चाहते हैं कि हमारे गांव भी साफ-सुथरे रहें। इसी उद्देश्य से यह पाँच दिवसीय अभियान शुरू किया गया है।
रविन्द्र फौजी ने बताया कि यह सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं है, बल्कि एक जनजागरण है। हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियाँ स्वच्छ वातावरण में रहें और इस अभियान को सभी लोग अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने बताया कि पांच दिनों तक केसीसी टाउनशिप में सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा साथ ही महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू हुआ यह अभियान पाँच दिनों तक चलेगा। स्वच्छता के साथ-साथ लोगों में जागरूकता फैलाना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में मुकेश सैनी, कृष्ण खटाना, सतू खटाना, शुभम जांगड़ा, रवि, सचिन, रमेश, नरेश, प्रवीण, असम्भव जिलानी, अनिल, जितेंद्र, मनीष, धर्मेंद्र, पप्पू, राहुल, मनोज, मंजीत आदि ने अभियान में भाग लिया।