[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मनरेगा के जरिए विलायती बबूल कटवाने के निर्देश और मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियन्त्रण के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मनरेगा के जरिए विलायती बबूल कटवाने के निर्देश और मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियन्त्रण के निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक: शिविरों में जारी सभी पट्टे रजिस्टर्ड‌ करवाएं: जिला कलेक्टर

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में जारी किए जा रहे पट्टों को रजिस्टर्ड भी करवाया जाए। उन्होंने नासूर बन चुके विलायती बबूल मनरेगा से कटवाने के निर्देश भी जिला परिषद सीईओ को दिए। जिला कलेक्टर गर्ग ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने व दिव्यांग जनों के लंबित यूडीआईडी कार्ड के निस्तारण के संबंध में निर्देश भी सीएमएचओ को दिए। डॉ गर्ग ने ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की प्रगति भी सभी विभागीय अधिकारियों से जानीं और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अपात्र व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन हटाने के प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को दिए। इससे पहले उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों से जानकारी लेते हुए खेतड़ी उपखंड अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ गर्ग ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए नवलगढ़ उपखंड अधिकारी को शाबाशी भी दी। बैठक में गिव अप अभियान के बारे में भी सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए नए लक्ष्य पूरे करवाने के निर्देश दिए गए।

Related Articles