71 फीट ऊंचे रावण का पुतला तीन दिशाओं में घूमेगा:कुंभकरण, मेघनाद के पुतले होंगे आकर्षण का केंद्र, तैयारियां अंतिम चरण में
71 फीट ऊंचे रावण का पुतला तीन दिशाओं में घूमेगा:कुंभकरण, मेघनाद के पुतले होंगे आकर्षण का केंद्र, तैयारियां अंतिम चरण में

रींगस : रींगस में युवा विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नगर पालिका क्षेत्र के दशहरा मैदान में 2 अक्टूबर को रावण दहन होगा। बुधवार को रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें दशहरा मैदान में स्थापित किया जाएगा। पुतला निर्माता मनोज जांगिड़ और उनकी टीम (मुकेश बागड़ा, रमेश कुमावत, आशीष सरोज, जयदेव टेलर) ने बताया कि इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। ये पुतले हरकत करते हुए दिखाई देंगे।
71 फीट ऊंचे रावण का पुतला तीन दिशाओं में घूमेगा और भीषण अट्टहास के साथ उसके दसों मुख से अग्नि वर्षा होगी। मेघनाद का सिर धड़ से अलग होकर फिर जुड़ जाएगा, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। मेला मैदान में विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई है और रावण दहन स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग लगाकर कवर किया जाएगा। मंच सचिव और शिक्षाविद् विजय कुमावत ने बताया कि इस बार दशहरा महोत्सव में कई नवाचार किए जाएंगे। सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सभी सनातनी जातियों के अध्यक्षों से संपर्क किया गया है।
मंच अध्यक्ष आर्यन पारीक ने जानकारी दी कि रावण दहन से पहले निकलने वाली शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकियों की संख्या बढ़ाई गई है। पूर्व अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि सनातन से जुड़ी सभी जातियों के अध्यक्षों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और दशहरा मैदान में उनका सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर मंच उपाध्यक्ष सतीश जांगिड़, कोषाध्यक्ष प्रेम तिवाड़ी, प्रचार मंत्री आशीष सरोज, पूर्व सचिव महावीर जोशी, रमेश कुमावत, मोहित सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।