कांवट में दो ट्रेनों के ठहराव की मांग:सांसद अमराराम को दिया ज्ञापन, ग्रामीण बोले- स्टेशन पर नियमित रुके ट्रेन
कांवट में दो ट्रेनों के ठहराव की मांग:सांसद अमराराम को दिया ज्ञापन, ग्रामीण बोले- स्टेशन पर नियमित रुके ट्रेन

कांवट : सीकर के कांवट कस्बे में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बुधवार को जनसेवक किशोर दुल्हेपुरा ने सीकर सांसद अमराराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से दो ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा (मुंबई) सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन (संख्या 12950-12951) को नियमित कर कांवट स्टेशन पर रोकने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली सराय रोहिला-अजमेर जनशताब्दी ट्रेन (संख्या 12065-12066) का भी कांवट स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है।