झुंझुनूं में फ्री समोसा नहीं देने पर मां-बेटे को पीटा:बीच सड़क पर की मारपीट, दोनों के हाथ तोड़ा और सिर फोड़ा
झुंझुनूं में फ्री समोसा नहीं देने पर मां-बेटे को पीटा:बीच सड़क पर की मारपीट, दोनों के हाथ तोड़ा और सिर फोड़ा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में फ्री समोसे देने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दो बदमाशों ने मां-बेटे की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर दोनों बदमाशों ने इनसे बुरी तरह से मारपीट की है। मामला 27 सितंबर शनिवार सुबह 11:30 बजे चूरू बाईपास इलाके का है। इसका अब वीडियो सामने आया है। इस हमले में रेहड़ी लगाने वाले श्रवण कुमार और मां बुरी तरह से घायल हो गई।

दोनों बदमाशों ने धमकाया था, फ्री में समोसे नहीं देंगे तो मारपीट करेंगे
पीड़ित श्रवण कुमार ने बताया कि वह गुसाई मिष्ठान भण्डार के पास अपनी रेहड़ी लगाता है। शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे विजय सिंह और एक अन्य युवक उसकी रेहड़ी पर आए। यहां उन्होंने फ्री में समोसे देने की बात कही। इस पर उसने उन्हें मना कर दिया। इस पर विजय सिंह और उसके साथी ने श्रवण को धमकाया कि यदि फ्री में समोसे नहीं देगा तो उसके साथ मारपीट करेंगे। श्रवण ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। जब उसने समोसे के पैसे मांगे तो दोनों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में उसकी मां भी आई। जहां दोनों बदमाशों ने श्रवण और उसकी मां को बुरी तरह से पीटा।

बेटे का हाथ तोड़ा, मां का सिर फोड़ा
श्रवण ने बताया कि दोनों बदमाशों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट के साथ गाली-गलौज भी की। इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया। जबकि बदमाशों ने मां के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गई। बदमाशों ने रेहड़ी पर रखा पूरा सामान भी बिखेर दिया था।
इस मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल ने बताया कि श्रवण कुमार की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के आधार पर इनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी।