[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिलावर बोले- ‘डोटासरा टीचर्स के ट्रांसफर के पैसे लेते थे’:’उनके गुण मुझमें नहीं’; प्रिंसिपल तबादले पर कहा- अच्छे लोगों की सब जगह जरूरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दिलावर बोले- ‘डोटासरा टीचर्स के ट्रांसफर के पैसे लेते थे’:’उनके गुण मुझमें नहीं’; प्रिंसिपल तबादले पर कहा- अच्छे लोगों की सब जगह जरूरत

दिलावर बोले- 'डोटासरा टीचर्स के ट्रांसफर के पैसे लेते थे':'उनके गुण मुझमें नहीं'; प्रिंसिपल तबादले पर कहा- अच्छे लोगों की सब जगह जरूरत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है। दिलावर ने कहा- ‘डोटासरा मेरे अच्छे लेकिन बेईमान दोस्त है। वे टीचरों के ट्रांसफर के लिए पैसे ले रहे थे।’ वे (डोटासरा) सही कह रहे हैं। उनमें बहुत गुण थे, वह मुझमें नहीं है।

दरअसल, 28 सितंबर को डोटासरा ने एक समारोह दिलावर पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘शिक्षा मंत्री है, लेकिन शिक्षा का एक भी शब्द नहीं।’ इस पर आज शिक्षा मंत्री ने इस पर पलटवार किया। वे पिपराली में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ व सांसद खेल प्रतियोगिता में शामिल होने सीकर आए है।

क्रिकेट मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।
क्रिकेट मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।

टीचरों ने हामी भरी थी-डोटासरा पैसे लेते

शिक्षा मंत्री बोले- पिछले शासन में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। तब डोटासरा उनके पास बैठे थे। इसी दौरान गहलोत ने टीचरों से पूछा कि क्या ट्रांसफर में रुपए चलते हैं। तब टीचरों ने हामी भरी थी। मतलब डोटासरा जी टीचरों के ट्रांसफर के लिए पैसे ले रहे थे। अब यह गुण मेरे में नहीं है। डोटासरा मेरे दोस्त हैं,बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन बेईमान दोस्त हैं।

प्रिंसिपल के तबादलों पर बोले- अच्छे लोगों की जरूरत

हाल में लक्ष्मणगढ़ से एक साथ बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले करने की बात पर मदन दिलावर ने कहा- अच्छे लोगों की जरूरत सब जगह होती है। संतों और अच्छे लोगों का यही काम होता है कि घूम-घूमकर अच्छाई को बांटे। ताकि उनसे अच्छाई लेकर सब ठीक रास्ते पर चले।

देश में निर्मित प्रोडक्ट्स करें इस्तेमाल

मदन दिलावर ने कहा- आधे लोगों के पास जो पेन है। वह हमारे देश में निर्मित पेन नहीं है। हम घर पर सुबह पहले जो कोलगेट करते हैं, नहाने के लिए साबुन इस्तेमाल करते हैं या अन्य दिनचर्या में कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, उनमें ज्यादातर विदेशी होते हैं। हम लोग दिवाली पर जो पटाखे जलाएंगे। वह ज्यादातर विदेशी होंगे। होली पर गुलाल लगाएंगे, वह भी विदेशी होगा। रक्षाबंधन निकला है, उस पर भी कई लोगों ने विदेशी राखियां खरीदी।

यह सब दर्शाता है कि हमारे मन में देश में निर्मित प्रोडक्ट्स के प्रति जो भावना है वह ठीक नहीं है। दूसरे शब्दों में कहूं तो हमारा देश के प्रति श्रद्धाभाव कम होता जा रहा है। चीन जैसा देश प्रोडक्ट को बेचकर जो कमाई करता है, उससे हमारे ही दुश्मन देश का सहयोग करता है।

पिपराली के वैदिक आश्रम में गायों को गुड़ खिलाते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।
पिपराली के वैदिक आश्रम में गायों को गुड़ खिलाते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।

भारत चुनौतियों को स्वीकार करना जानता

पहलगाम हमले पर बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा- पाकिस्तान कुछ भी नहीं कर पाता लेकिन चीन ने उसकी मदद की। पाकिस्तान ने हमला करके हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान कुछ भी नहीं कर पाया। उनके जितने भी हथियार थे। वह हवा में ही फुस्स हो गए। भारत चुनौतियों को स्वीकार करना जानता है। युद्ध ने यह साबित कर दिया है कि पूरे विश्व में भारत के उपकरण और सामान सबसे बेहतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही ऐसा हुआ।

दिलावर बोले- पूर्व सांसद को बधाई देने आए

दिलावर ने कहा- पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का कल जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वर्तमान में पूर्व सांसद का भी जन्मदिवस पखवाड़ा चल रहा है। इस अवसर पर इन्हें बधाई देने और आशीर्वाद देने के लिए यहां पर आया हूं।

Related Articles