मां दुर्गा का विशाल जागरण का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की सीआईएसएफ लाईन की पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में श्याम भक्त मंडल के सौजंय से चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव के सातवें दिन सोमवार को मां भगवती विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में श्याम दरबार सूरजगढ के कलाकारों ने एक से बढ कर एक मां के भजनों की प्रस्तुती दी। मुंशीराम, रोहिताश स्वामी, मूलचंद, देवीलाल, राधेश्याम, रामस्वरूप की मुख्य यजमानी में प़डित आचार्य ललीत शर्मा ने विधिवत रूप से मां की पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। सुरजगढ से आएर् हजारीलाल इंदोरिया ने भगवान गणेश की वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारीलाल इंदोरिया, जस्सी सैनी, संजय सैन, योगेश शर्मा एवं दिनेश शेखावत ने एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुती देकर देर रात तक श्रद्धांलूओं को बांधे रखा। कार्यक्रम देखने के लिए क्षेत्र से भारी संख्या में क्षेत्रवासी और ग्रामीण एकत्रित हुए। इस अवसर पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बबलू अवाना जुगलकिशोर सैनी, बाबूलाल सैनी, दाताराम, रामकरण फौजी, रमेश कुमार, दिनेश सैनी, राधे चाट वाला, सुरेश कुमार, रामकिशन शर्मा सहीत सैकड़ों श्रद्धांलूओं ने मां के भजनों का आनंद उठाया।