नशामुक्त भारत की दिलाई शपथ
नशामुक्त भारत की दिलाई शपथ

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत के तहत साथियों के दवाब के प्रति जागरूकता, नशा मुक्त भारत की शपथ समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी ने प्रशान भवन परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। मुन्ना लाल जैदिया ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस मौके पर सजू सी सेम, वनेंदु भंडारी, डा. दिपीका खुराना, मनीष गवई, मोहम्मदा उस्मान, यशोराज मीणा, राजेश डाढ़ेल, नागेश राजपूरोहित, नरेंद्र गोस्वार्मी, अमरसिंह भालोठिया, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, प्रिया दीक्षित, घनश्याम, सुधा शर्मा, पार्वती देवी आदि मौजूद थे।