सालासर पैदल यात्रियों को बालाजी मलोट सेवा सदन में अल्पाहार वितरण
सालासर पैदल यात्रियों को बालाजी मलोट सेवा सदन में अल्पाहार वितरण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : मालसर गांव स्थित बालाजी मलोट सेवा सदन में चल रहे विशाल भंडारे के अंतर्गत मंगलवार दोपहर सालासर पैदल यात्रियों को अल्पाहार परोसा गया। यह अल्पाहार पंडित नानकराम सत्यनारायण उपाध्याय की पुण्य स्मृति में किशन उपाध्याय परिवार, चुरू द्वारा करवाया गया।
इस अवसर पर यात्रियों को मिठाई व चाय का नाश्ता परोसा गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े चाव से ग्रहण किया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, पुजारी नरेशकुमार शर्मा, शुभम शर्मा, कृष्ण माटोलिया, मुरलीधर शर्मा, ममता उपाध्याय, दक्षित उपाध्याय सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। भंडारे की व्यवस्था में बालाजी सालासर सेवा समिति के सभी सेवादारों ने सहयोग दिया।