राष्ट्रीय सैनी सभा ने सुरेश कुमार सैनी को सौंपी नई जिम्मेदारी
राष्ट्रीय सैनी सभा ने सुरेश कुमार सैनी को सौंपी नई जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय सैनी सभा (रजि.) ने संगठन विस्तार के तहत सुरेश कुमार सैनी जमालपरियां को जिला संरक्षक, चिकित्सा प्रकोष्ठ युवा नियुक्त किया है। वे वर्तमान में जयपुर में चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ कान-नाक-गला सहायक एवं वरिष्ठ स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवणकुमार सैनी ने बताया कि सुरेश सैनी का समाज सेवा के प्रति समर्पण देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है। संगठन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, भाईचारा बढ़ाने और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों में सक्रिय है। नव नियुक्त जिला संरक्षक का कार्यकाल अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक रहेगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जी.बी. सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी, महासचिव योगगुरु मनोज सैनी एवं कोषाध्यक्ष चुनीलाल पवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।