[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस ) शेखावाटी फाउंडेशन, झुंझुनूं की कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस ) शेखावाटी फाउंडेशन, झुंझुनूं की कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत

डॉ. मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस ) शेखावाटी फाउंडेशन, झुंझुनूं की कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत

झुंझुनूं : सिंघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) को शेखावाटी फाउंडेशन, झुंझुनूं की कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से प्रदान किया गया। इस अवसर पर शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम झुंझुनूं एकेडमी परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में सिंघानिया विश्वविद्यालय की ओर से प्रो-प्रेसिडेंट एवं कैंपस निदेशक प्रो. पी. एस. जस्सल, प्रो-प्रेसिडेंट एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी सुनील कुमार सोबती, तथा झुंझुनूं एकेडमी के संस्थापक डॉ. दिलीप मोदी भी मौजूद रहे।

डॉ. मनोज कुमार ने कार्यकारिणी सदस्य पद की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं, ग्रामीण विकास तथा युवाओं के कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है और आगे भी करता रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि झुंझुनूं जिले को एक “आदर्श विकास मॉडल” के रूप में स्थापित करने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। सिंघानिया विश्वविद्यालय जिले के प्रत्येक क्षेत्र और वर्ग के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

इस अवसर पर सिंघानिया संस्थान के सभी सहयोगियों एवं सदस्यों द्वारा डॉ. मनोज कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। सभी ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए आशा जताई कि वे संस्थान और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् और समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए डॉ. मनोज कुमार को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Related Articles