[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेल लाइन विस्तार की मांग:संघर्ष समिति ने सभी दलों के नेताओं को पत्र भेजा, बोले-125 साल से आगे नहीं बढ़ रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेल लाइन विस्तार की मांग:संघर्ष समिति ने सभी दलों के नेताओं को पत्र भेजा, बोले-125 साल से आगे नहीं बढ़ रही

श्रीडूंगरगढ़-राजगढ़ रेल लाइन विस्तार की मांग:संघर्ष समिति ने सभी दलों के नेताओं को पत्र भेजा, बोले-125 साल से आगे नहीं बढ़ रही

सरदारशहर : सरदारशहर रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति ने चूरू जिले में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने और श्रीडूंगरगढ़ से राजगढ़ तक रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। समिति ने इस संबंध में प्रदेश और क्षेत्र के सभी प्रमुख नेताओं को रजिस्टर्ड डाक से ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन समिति के संयोजक माणकचंद भाटी एडवोकेट और अध्यक्ष शोभाकांत स्वामी की ओर से भेजा गया है।

ज्ञापन में समिति ने बताया कि सरदारशहर से जयपुर रेल सेवा स्वीकृत होने के बावजूद रेक की कमी के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाई है। रतनगढ़ से हनुमानगढ़ और सरदारशहर से सूरतगढ़ रेल लाइन के सर्वे पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरदारशहर की रेल लाइन पिछले 125 वर्षों से आगे नहीं बढ़ी है।

समिति का तर्क है कि सिर्फ 55 किलोमीटर दूर अर्जुनसर तक रेल लाइन बिछाकर सरदारशहर को आसानी से मौजूदा नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरदारशहर और तारानगर क्षेत्र हैंडीक्राफ्ट, सोने-चांदी की ज्वेलरी और प्लास्टर ऑफ पेरिस के बड़े निर्यात केंद्र हैं, लेकिन रेल कनेक्टिविटी न होने से यहां के उद्योगों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

समिति ने तर्क दिया कि श्रीडूंगरगढ़ से राजगढ़ तक रेल लाइन बिछाने से पूरे चूरू जिले का समग्र आर्थिक और सामरिक विकास होगा। इससे तारानगर, साहवा और सरदारशहर के कारोबार को नई गति मिलेगी।

इसके अलावा, ददरेवा गोगाजी धाम, गोगामेड़ी, तोलियासर भैरव धाम और आड़सर जगदंबा माता धाम जैसे बड़े तीर्थ स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे लाखों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।

संघर्ष समिति ने यह ज्ञापन पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वा, देवेंद्र झाझड़िया, विधायक हरलाल सहारण, मनोज न्यांगली, नरेंद्र बुडानिया, अनिल शर्मा, पूसाराम गोदारा, रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया, सुमित्रा पूनिया, राकेश जांगिड़, राजकुमार रिणवा, सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक अशोक पिंचा और अभिनेष महर्षि सहित सभी दलों के नेताओं को भेजा है।

समिति ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे मिलकर इस आंदोलन को मजबूती दें, ताकि चूरू जिले को रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके और विकास के नए रास्ते खुल सकें।

Related Articles