[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के डीबी अस्पताल में ब्लड टेस्ट का समय बढ़ा:एक अक्टूबर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होंगी 160 प्रकार की जांचें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के डीबी अस्पताल में ब्लड टेस्ट का समय बढ़ा:एक अक्टूबर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होंगी 160 प्रकार की जांचें

चूरू के डीबी अस्पताल में ब्लड टेस्ट का समय बढ़ा:एक अक्टूबर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होंगी 160 प्रकार की जांचें

चूरू : पीडीयू मेडिकल कॉलेज से जुड़े डीबी अस्पताल में ब्लड टेस्ट सैंपल लेने का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। यह व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू होगी। अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्त जांचें की जा सकेंगी। पहले यह समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक था।

अस्पताल की सेंट्रल लैब में वर्तमान में 160 प्रकार की रक्त जांचें उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को किसी भी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि सेंट्रल लैब में डीबीएच के अलावा जिले के अन्य अस्पतालों से भी रक्त सैंपल जांच के लिए आते हैं।

यह अस्पताल हाईवे से जुड़ा होने के कारण यहां 24 घंटे इमरजेंसी केस आते हैं। मरीजों की सुविधा के लिए, हाल ही में अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और सेंट्रल लैब इंचार्ज के साथ हुई बैठक में इमरजेंसी मरीजों के लिए ब्लड जांच केंद्र उनके आसपास खोलने पर विचार किया गया था। अस्पताल में प्रतिदिन 200 से अधिक भर्ती मरीज, इमरजेंसी मरीज और प्रसूताओं की विभिन्न प्रकार की जांचें होती हैं।

इन रोगियों को पहले ब्लड टेस्ट के लिए सेंट्रल लैब जाना पड़ता था। अब 1 अक्टूबर से पुरानी लैब में ब्लड टेस्ट संग्रहण के लिए एक नया काउंटर खोला जा रहा है, जहां पहले की तरह 24 घंटे सैंपल लिए जाएंगे।

सेंट्रल लैब प्रभारी डॉ. नदीम ने बताया कि 1 अक्टूबर से ब्लड सैंपल काउंटर के पास पुरानी सेंट्रल लैब में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर शुरू किया जाएगा। इन काउंटरों पर एक महिला और एक पुरुष लैब टेक्नीशियन तैनात किए जाएंगे। महिलाओं के रक्त सैंपल महिला लैब टेक्नीशियन द्वारा लिए जाएंगे, जिससे उन्हें और बुजुर्गों को लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles