सहकारी समिति के अध्यक्ष को लॉरेंस गैंग की धमकी:’फिरौती नहीं मिलने पर मार देंगे गोली’; विदेशी नंबरों से आया कॉल
सहकारी समिति के अध्यक्ष को लॉरेंस गैंग की धमकी:'फिरौती नहीं मिलने पर मार देंगे गोली'; विदेशी नंबरों से आया कॉल
सीकर : सीकर में सहकारी समिति के अध्यक्ष को लॉरेंस गैंग की ओर से फिरौती के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। विदेशी नंबरों से कॉल करके धमकी दी गई। सहकारी समिति के अध्यक्ष ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। SHO पवन चौबे ने कहा कि श्याम सुंदर पूनियां की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई है।
कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया
खाटूश्यामजी थाने में वार्ड नंबर 18 निवासी श्याम सुंदर पूनियां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम सहकारी समिति खाटूश्यामजी के अध्यक्ष हैं। 26 सितंबर को सीकर जा रहे थे। रास्ते में उनके पास वॉट्सऐप पर विदेशी नंबरों से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि वह हरि बॉक्सर बोल रहा है और लॉरेंस गैंग का आदमी है।
वॉयस नोट भेजकर धमकी दी
उसने पैसों की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। अध्यक्ष ने फोन काटा तो वॉयस नोट भेजा गया। 27 सितंबर को 11:42 पर वापस वॉट्सऐप कॉल आया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। हरि बॉक्सर बार-बार कॉल करके फिरौती की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने और गोली मारने की धमकी दे रहा है।