[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचला:हादसे में दो साल की बच्ची की मौत, 6 घायल, सड़क किनारे चाय पी रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

सरदारशहर में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचला:हादसे में दो साल की बच्ची की मौत, 6 घायल, सड़क किनारे चाय पी रहे थे

सरदारशहर में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचला:हादसे में दो साल की बच्ची की मौत, 6 घायल, सड़क किनारे चाय पी रहे थे

सरदारशहर : सड़क किनारे बैठे सात पैदल यात्रियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक आठ साल की बच्ची को बीकानेर रेफर किया गया है। मामला चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र का है।

सड़क किनारे चाय पी रहे थे यात्री

पुलिस ने बताया- ये हादसा सावर गांव के पास हुआ, सभी यात्री सड़क किनारे एक होटल के सामने चाय पी रहे थे। तभी सरदार शहर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। इस हादसे में मनीषा (2 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में पूर्णराम (26), सुगना (25), गीता (8), योगेश (4 महीने), रमेश कुमार (25) और कालूराम (30) शामिल हैं।

हादसे के बाद घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दर्शन के लिए पल्लू माताजी जा रहे थे यात्री

सूचना मिलने पर भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृत बच्ची के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को बच्ची का शव सौंप दिया गया है। 8 वर्षीय गीता की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये यात्री दूदगिरी से हनुमानगढ़ जिले के पल्लू माताजी जा रहे थे।

अस्पताल में पहुंचे घायलों के परिजनों का बयान दर्ज करती पुलिस।
अस्पताल में पहुंचे घायलों के परिजनों का बयान दर्ज करती पुलिस।

हिरासत में कार चालक

वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक सहित कार को जब्त कर लिया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles