सानिया खान का एमबीबीएस के लिए पुणे महाराष्ट्र मेडिकल कॉलेज में चयन
सानिया खान का एमबीबीएस के लिए पुणे महाराष्ट्र मेडिकल कॉलेज में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित वन विहार कॉलोनी की साजिया खान पुत्री खुर्शीद आलम खान पौत्री हाजी सलेमुदीन खान जमालखानी राणासर रिटायर्ड सीआरआई ने सी-बी-एस -ई. परिक्षा सिनियर सेकेन्डरी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया व नीट परिक्षा 2025 में सफता प्राप्त कर एम-सी-एस-सीस मैडिकल कॉलेज छागा पूना महाराष्ट्र में एम-बी-बी-एस के लिए चयन हुआ है। साजिया खान के दादा सलामुद्दीन खान ने बताया कि घर में खुशी का माहौल है हमारी पोती डॉक्टर बनेगी और गांव और परिवार का नाम रोशन करेगी।