चिड़ावा में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह:प्रोफेसर कन्हैयालाल लाठ को मिला अग्र प्रतिभा सम्मान
चिड़ावा में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह:प्रोफेसर कन्हैयालाल लाठ को मिला अग्र प्रतिभा सम्मान

चिड़ावा : महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कन्हैया लाल लाठ को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए ‘अग्र प्रतिभा सम्मान’ दिया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी MBA डिग्री में 75 फीसदी अंक लाने पर दिया गया। सम्मान कार्यक्रम में झुंझुनूं कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, पूर्व आईएएस कुंजबिहारी गुप्ता, आईपीएस माधव गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा, स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, सीकर एसडीएम निखिल पोद्दार, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां विभा खेतान, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, प्रवासी उद्योगपति रमाकांत टीबड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति जयपुर कन्हैयालाल पोद्दार, सूरजगढ़ चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता, मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, एवं ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढारिय मौजुद रहे।