कार की टक्कर से पति-पत्नी गंभीर घायल:सरदारशहर अस्पताल से किया चूरू रेफर, सावर बस स्टैण्ड पर हुआ हादसा
कार की टक्कर से पति-पत्नी गंभीर घायल:सरदारशहर अस्पताल से किया चूरू रेफर, सावर बस स्टैण्ड पर हुआ हादसा

सरदारशहर : चूरू के सरदारशहर थाना क्षेत्र के गांव सावर बस स्टैण्ड पर रविवार दोपहर होटल से चाय पीहर बाहर निकलते दंपती को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दंपती पहले सरदारशहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल दंपती का इलाज किया।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल के परिजनों ने बताया कि धनासर रावतसर निवासी कालूराम (30) व रमेश कुमारी (28) सावर बस स्टैण्ड पर होटल से चाय पीकर निकल रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार ने कालूराम व रमेश कुमारी को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दंपती को निजी वाहन से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया।
पति कालूराम के सिर में चोट होने के कारण डाक्टर्स ने घायल की सिटी स्केन जांच कराई है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जायेगा। फिलहाल दोनों घायल अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका इलाज जारी है।