तहसील स्तरीय प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह लाडनूं में 30 सितंबर को होगा
तहसील स्तरीय प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह लाडनूं में 30 सितंबर को होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : नूर फाउंडेशन के संरक्षक डाक्टर गुलाब नबी ने बताया की विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में नूर फाउंडेशन की और से पहली बार तहसील स्तरीय प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 30 सितम्बर 2025 को प्रातः समय 10 बजे स्थान हाथियों का नोहरा 8 पट्टी लाडनूं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सर्वसमाज की प्रतिभाओं सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, वशिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर डा. महेंद्र खड़गावत, वशिष्ठ अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष हिदायत खां धोलिया, सेवा नि. अधिकारी जाकिर हुसैन, अपर परिवहन आयुक्त नानूराम चोयल, पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे लियाकत अली खान आदी इस समारोह के मुख्य अतिथिगण होंगें । डा गुलाब नबी, मोहम्मद अनीस, डा. आलम अली, आई आर एस जाकिर हुसैन, पार्षद नौशाद सिसोदिया आदी इस कार्यक्रम की तैयारीयों में जोर शोर से जुटे हुए हैं।क्षेत्र के लोगों ने अग्रिम रूप से इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नूर फाउंडेशन परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपिल की है।