[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने थाना सर्किल के पास बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को खोलने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

नगरपालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने थाना सर्किल के पास बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को खोलने की मांग की

नगरपालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने थाना सर्किल के पास बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को खोलने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : नगरपालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने बताया की विगत सरकार में मुख्यमंत्री बजट के माध्यम से पुलिस थाना सर्किल के पास 2020 में पालिका द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवायां गया था। जो शौचालय पिछले 25 दिनों से बंद पड़ा हुए हैं जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों व पास में ही कोलेज व विद्यालय के बच्चों के अलावा सर्किल के पास सवारियों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय बना है उन सभी को शौचालय बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा खत्री ने यह भी कहा कि मेरे कार्यकाल में बने शौचालयो पर कर्मचारियों की स्थाई ड्यूटी साफ सफाई के लिए थी। लेकिन बाद में शौचालयों की साफ सफाई के लिए ना स्थाई कर्मचारियों की ड्यूटी है व ना समय पर साफ सफाई होती है। शौचालयों में दारू के पव्वे व गंदगी रहती है। जल्द से जल्द थाना सर्किल के पास बंद पड़े शौचालय को खोला जाए व सभी शौचालय पर रेगुलर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे आमजन को परेशानियां ना हो।

Related Articles