अजय सिंह गुर्जर राजस्थान राशन डीलर एसोसिएशन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनित
अजय सिंह गुर्जर राजस्थान राशन डीलर एसोसिएशन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमराज मीणा ने ग्राम दुधवा निवासी अजय सिंह गुर्जर को राशन डीलर एसोसिएशन राजस्थान का झुंझुनूं जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। तथा शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए हैं। अजय सिंह बड़े ही मिलनसार स्वभाव के धनी हैं। राशन डीलर के हितों के लिए लंबे समय से काम कर रहे है। अजय सिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनने पर संरपच मुशीराम गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, लालचंद ठेकेदार, होशियार खटाणा, यादराम नेता, संदीप राजा, शीशराम सरपंच, शिशुपाल, सुनील स्वामी, मुकेश साई, इंजि० राधे गुर्जर, अमित डीलर शिमला, कुलदीप डीलर ठाठवाडी, प्रताप डीलर गोरीर, सहीराम, मलुक, कालू सेठ, महेश पंच, हैमसिह शेखावत सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।