दिवंगत हेड कांस्टेबल के परिजनों को 5 लाख की सहायता:चूरू पुलिस की मानवीस पहल, एसपी ने वेतन कटौती से मिली राशि का चेक सौंपा
दिवंगत हेड कांस्टेबल के परिजनों को 5 लाख की सहायता:चूरू पुलिस की मानवीस पहल, एसपी ने वेतन कटौती से मिली राशि का चेक सौंपा
चूरू : चूरू पुलिस ने दिवंगत हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) तक के पुलिसकर्मियों द्वारा अपने वेतन में कटौती कर जुटाई गई है। एसपी जय यादव ने परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा।
यह आर्थिक सहायता सरकार की ओर से मिलने वाली मदद से अलग है। चूरू जिला पुलिस ने 2016 से यह परंपरा स्थापित की है, जिसके तहत आईपीएस अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक, सभी अपने वेतन से हर महीने एक निश्चित राशि कटवाते हैं।
एसपी जय यादव ने बताया कि यह कोष आपातकालीन स्थितियों में दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवार की मदद के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कई चुनौतियों का सामना करते हैं, और इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी साथी के असमय निधन पर उसके परिवार को अकेला न छोड़ा जाए।
हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह के निधन के बाद उनके परिवार को तुरंत यह सहायता पहुंचाई गई। यह पहल पुलिस परिवार के सामूहिक सहयोग का परिणाम है और इसे प्रदेशभर में एक अनुकरणीय उदाहरण के तौर पर देखा जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011548


