बायल शिविर में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत:ग्रामीणों ने लगाया समय पर ड्यूटी न करने और दवाएं बेचने का आरोप, सबूत भी दिए
बायल शिविर में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत:ग्रामीणों ने लगाया समय पर ड्यूटी न करने और दवाएं बेचने का आरोप, सबूत भी दिए

सरदारशहर : सरदारशहर के ग्राम पंचायत बायला स्थित पंचायत भवन में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों ने डॉक्टर पर समय पर ड्यूटी न करने, मरीजों को न देखने और सरकारी दवाएं बेचने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि डॉक्टर आदित्य सप्ताह में केवल एक बार आते हैं और मरीजों की जांच नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर सरकारी मुफ्त दवाएं बेचता है और बची हुई दवाओं को जोहड़ में फेंक देता है। ग्रामीणों ने इन आरोपों के समर्थन में फोटो और वीडियो सबूत भी उपलब्ध करवाए।
लोगों के डॉक्टर आदित्य की कार्यशैली पर सवाल उठाने पर, डॉक्टर ने कहा कि वे अपनी मर्जी से काम करेंगे और ग्रामीणों को जो करना है, वे कर सकते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने डॉक्टर आदित्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने दोनों पक्षों को शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि डॉक्टर भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं करेंगे। डॉक्टर आदित्य ने भी आगे से अपनी कार्यशैली में सुधार करने का आश्वासन दिया।
सरपंच बृजलाल ढाका ने कहा कि ग्राम पंचायत में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को नियमों के अनुसार काम करना होगा और लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर भंवरलाल पड़िहार, ओमकार बायल, प्रभुदयाल कड़ेला, भगवानाराम, दानाराम, गौरीशंकर, किशनसिंह, नंदलाल, चंदन, मूलाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।